BASF का Zidua( जिदुआ) जिददी खरपतवारों पर भी लंबा असर ।
BASF का ZIDUA (जिदुआ) जिददी खरपतवारों पर भी लम्बा असर इसको कैसे इस्तेमाल करे और क्या है इसके फ़ायदे | जिदुआ एक नवीनतम खरपतवारनासक है जो की फसल की बुवाई के साथ प्रयोग करने पर शुरुआत से ही कार्य करना आरंभ कर देता है | नई प्रणाली से कार्य करके अधिक खरपतवारों पर लम्बा नियंत्रण प्रदान करने के साथ साथ रजिस्टेंट हो चुके खरपतवारो का भी बेहतरीन प्रबंधन करता है | यह सोयाबीन की फसल के ऊपर पूर्ण रूप से सुरक्षित है | जिदुआ का इस्तमाल कैसे करे | बोबनी के 48 घंटे के अंदर 200 लीटर पानी के साथ प्रति एकड़ 60 ग्राम ZIDUA (जिदुआ ) का खरपतवार नाशी नोजल / कट नोजल से छिड़काव करे | जिदुआ प्रयोग करने के फायदे | * रेजिस्टेंट (अड़ियल) मंडूसी का बेहतरीन प्रबंधन : कार्रवाई का अनूठा तरीका - प्रतिरोधी मंडूसी के लिए लंबी अवधि का दीर्घकालिक समाधान. * शुरूआत से लम्बी अवधि तक मंडूसी का नियंत्रण : पहले दिन से मंडूसी का उत्कृष्ट प्रबंधन. * सोयाबीन की फसल के ऊपर पूर्ण रूप से सुरक्षित है | सावधानियां :- * ज़िदुआ® पुनः सक्रीय होने के लिए 21वें दिन सिंचाई