UPL Saafilizer का कैसे इस्तेमाल करे और क्या है इसके फायदे । और किन किन फसलो में इसका उपयोग कर सकते है।
UPL Saafilizer (साफ़िलायजर) का कैसे इस्तेमाल करे और क्या है इसके फायदे ।
कृषि संबंधी जानकारी पाने के लिए हमारे फेसबुक पेज से जुड़े। नीचे दी लिंक पर क्लिक करे ।
साफ़िलायजर क्या है..??
UPL Saaf को यूरिया मैं मिलाके छिटका लगाने की प्रक्रिया को साफ़िलायजर कहते है।
साफ़िलायजर का उपयोग हमे क्यों करना चाहिए..?
मिट्टी में जब हम खाद देते है तो आधे से ज्यादा खाद मिट्टी सोक नही पाती है जिसका का कारण है सेप्रोफायट्स. सेप्रोफायट्स एक तरीके की फफूंद यानी फंगस है जो ऊतक यानी टिश्यू को खाती है आम तौर पर सेप्रोफायट्स फसल को नुकसान नही पहुचाते लेकिन ये अप्रत्यक्ष रूप से जड़ो पर परत बना लेते है।
परत बनने के कारण जड़ो के छोटे छोटे छिद्र बन्द हो जाते है और जमीन के पौषक तत्वों को नही सोक पाते है। जिससे पौधे आस्वस्थ ओर कमजोर पड़ जाते है जिस्से फसल की उत्पादन छमता से फसल कम निकलती है । इस रोग से मुक्त होने के लिए हमे साफ़िलायजर का उपयोग करना चाहिए।
साफ़िलायजर के फायदे-
ये जड़ो को साफ और स्वस्थ रखता है ओर जड़ो की अवशोषित शक्ति बड़ा देता है और बेहतर उत्पाद की एक अच्छी बुनियाद बनाता है। इसके उपयोग से फुटाव अच्छा होता है और जड़ो की लंबाई बढ़ती है और पत्तो को भी लंबा और चोड़ा भी करता है जिस्से व पौधे की भोजन बनाने की छमता बढ़ जाती हैं। और इसके साथ ही साफ़िलायजर पोधे को मैगनीशियम ओर जिंक उपलब्ध कराता है।
साफ़िलायजर को उपयोग करने की विधि-
पहेली सिंचाई के समय 50 किग्रा. यूरिया/एकड़ के साथ 500 ग्राम साफ़िलायजर को मिलाये। ओर ध्यान रखे
साफ यूरिया मैं अच्छी तरह मिल जाये। फिर आप इसका उपयोग समान रूप से छिड़काव में कर सकते है।
खेती की अधिक जानकारी के लिए आप हमारे व्हाट्सएप् ग्रुप से जुड़ सकते हैं।
व्हाट्सएप्प ग्रुप में जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे।
लेखक आपका मित्र कृषि सेवक
कृषि सेवा
Sir mungfali mai fangas bad raha hai 50%mungfali mar chuki hai bataye aap kya kare
ReplyDeletefechiaKduo_e-Madison Angela Freedom https://wakelet.com/wake/MhrdyL8PDyTi-b8VyrShO
ReplyDeletethetholooki