यूरिया और डीएपी असली है या नकली ? ये टिप्स आजमाकर तुरंत पहचान सकते हैं किसान ...

यूरिया और डीएपी असली है या नकली ? ये टिप्स आजमाकर तुरंत पहचान सकते हैं किसान..!!!


कृषि संबंधी जानकारी पाने के लिए हमारे फेसबुक पेज से जुड़े।

    नीचे दी लिंक पर क्लिक करे ।

कृषि सेवा फेसबुक पेज जॉइन करने के लिये यहा क्लिक करे।


इन दिनों गेहूं की बुवाई चल रही है। ज्यादातर किसान डीएपी, यूरिया आदि उर्वरक डालकर ही बुवाई करते हैं। आसमान छूती खाद की कीमतों के बीच किसान को नुकसान तब होता है जब ज्यादा से ज्यादा खाद डालने के बाद भी अच्छी पैदावार नहीं होती है।

आज हम आपको बता रहे हैं उर्वरक की पहचान के तरीके

किसान के इस नुकसान के लिए नकली उर्वरक भी जिम्मेदार होता है। कई बार डीएपी में पत्थर मिले हैं तो यूरिया भी मिलावटी मिली है। सबसे ज्यादा मिलावट महंगी खादों यानी डाई आमोनियम फास्फेट में होती है। इन्हें देखकर पहचान करना कई बार आसान नहीं होता, लेकिन अगर किसान थोड़ी सतर्कता बरते तो वो घाटे से बच सकता है। इस लिए आज हम बताने जा रहे हैं कि किसान किस ऊर्वरक की गुणवत्ता को कैसे पहचान सकता है।

डीएपी की पहचान

डीएपी असली है या नकली इसकी पहचान के लिए किसान डीएपी के कुछ दानों को हाथ में लेकर तम्बाकू की तरह उसमें चूना मिलाकर मसलने पर यदि उसमें से तेज गन्ध निकले, जिसे सूंघना मुश्किल हो जाये तो समझें कि ये डीएपी असली है। किसान भाइयों डीएपी को पहचानने की एक और सरल विधि है। यदि हम डीएपी के कुछ दाने धीमी आंच पर तवे पर गर्म करें यदि ये दाने फूल जाते हैं तो समझ लें यही असली डीएपी है किसान भइयों डीएपी की असली पहचान है। इसके कठोर दाने ये भूरे काले एवं बादामी रंग के होते है। और नाखून से आसानी से नहीं टूटते हैं।

यूरिया की पहचान

पानी में पूरी तरह घुल जाती है यूरिया 
यूरिया के दाने सफेद चमकदार और लगभग समान आकार के कड़े दाने होते हैं। यह पानी में पूरी तरह से घुल जाती है तथा इसके घोल को छूने पर ठंढा लगता है। किसान यूरिया को तवे पर गर्म करने से इसके दाने पिघल जाते है यदि हम आंच तेज कर दें और इसका कोई अवशेष न बचे तो समझ लें यही असली यूरिया है।


लेखक आपका मित्र कृषि सेवक 
कृषि सेवा 









Comments

Popular posts from this blog

सुरक्षित अन्न भंडारण कैसे करे...? UPL Quickphos (क्विकफॉस) क्या है इसका इस्तेमाल कैसे करे..?

UPL Saafilizer का कैसे इस्तेमाल करे और क्या है इसके फायदे । और किन किन फसलो में इसका उपयोग कर सकते है।

UPL Vesta (वेस्ता) का कैसे इस्तेमाल करे और क्या है इसके फायदे । और किन किन फसलो में इसका उपयोग कर सकते है।