ADAMA Bumper (बम्पर) का कैसे इस्तेमाल करे और क्या है इसके फायदे । और किन किन फसलो में इसका उपयोग कर सकते है।
ADAMA Bumper (बम्पर) का कैसे इस्तेमाल करे और क्या है इसके फायदे । और किन किन फसलो में इसका उपयोग कर सकते है।
कृषि संबंधी जानकारी पाने के लिए हमारे फेसबुक पेज से जुड़े।
नीचे दी लिंक पर क्लिक करे ।
ADAMA Bumper (बम्पर) क्या है..?
ADAMA Bumper (बम्पर) एक अंतर्वाही फफूंदनाशक है जिसमे प्रोपिकोनाझोल 25% ई. सी. टेक्निकल का उपयोग किया गया है ।
ADAMA Bumper (बम्पर) का उपयोग क्यों करे ..??
ADAMA Bumper (बम्पर) का उपयोग गेंहू के कनार्ल बंट, गेरुआ, रस्ट रोग । धान के पर्णष्टद अंगमारी और मुंगफली में आने वाले लीफ स्पॉट और गेरुआ, चाय के ब्लिस्ट ब्लाईट तथा सोयाबीन का गेरुआ के लिए नियंत्रण के लिए होता है। बम्पर हमारी फसल को रोग मुक्त करता है जिससे हमारा दाने भरने के टाइम पौधा रोग मुक्त रहता है और पोधे को बीज का पूरा आकर बनाने में मदद करता है जिससे हमारा उत्पादन बढ़ता है।
ADAMA Bumper (बम्पर) को उपयोग करने की विधि-
ADAMA Bumper (बम्पर) को 160 मिली/एकड़ के हिसाब से इस्तेमाल करे । साफ पानी का इस्तेमाल करे और में सर्फेक्टेंट (चिपको) का उपयोग करे ताकि ज्यादा अच्छे रिजल्ट मिले।
खेती की अधिक जानकारी के लिए आप हमारे व्हाट्सएप् ग्रुप से जुड़ सकते हैं।
व्हाट्सएप्प ग्रुप में जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे।
यदि उपरोक्त जानकारी से हमारे प्रिय पाठक संतुष्ट है, तो लेख को अपने Social Media पर Like व Share जरुर करें
लेखक आपका मित्र कृषि सेवक
कृषि सेवा
Comments
Post a Comment