ARYSTA Devitara (देवीतारा) का कैसे इस्तेमाल करे और क्या है इसके फायदे । और किन किन फसलो में इसका उपयोग कर सकते है।
ARYSTA Devitara (देवीतारा) का कैसे इस्तेमाल करे और क्या है इसके फायदे । और किन किन फसलो में इसका उपयोग कर सकते है।
ARYSTA Devitara (देवीतारा) क्या है...??
ARYSTA Devitara (देवीतारा) (थायामेथोक्साम 25% डब्ल्यू जी) एक बहुउपयोगी अंतप्रवाही कीटनाशक है जो तीव्र उदरीय तथा संस्पर्शी क्रियाशीलता रखता है।
ARYSTA Devitara (देवीतारा) किन किन रोगों पर काम करता है..??
देवीतारा का उपयोग धान की फसल में लगने वाले तना छेदक, माजू मक्खी, पत्ति मोडक, भूरा पत्ति टिड्डा, सफेद पौधा टिड्डा, हरा पत्ती टिड्डा, चुरदा। कपास में माहो, तेला, सफेद मक्खी। आम में टीड्डो। गेहूं में माहो। बैगन में माहो व तेला। सरसो में माहो। टमाटर में सफेद मक्खी। चाय में मच्छर किट तथा आलू में माहो के रोकथाम के लिए किया जाता है।
ARYSTA Devitara (देवीतारा) को उपयोग करने की विधि-
देवीतारा का उपयोग करने के लिए 100 ग्राम/एकड़ की दर से इस्तेमाल करे और एक एकड़ में कमसे कम 100 लीटर पानी का उपयोग करे । साफ पानी के इस्तेमाल करे और साथ मे सर्फेक्टेंट (चिपको) मिलाये ।
Comments
Post a Comment