ARYSTA Silwet Gold सिलवेट गोल्ड क्या है इसका कैसे उपयोग करे और इसके क्या फायदे है।

ARYSTA Silwet Gold ( सिलवेट गोल्ड) क्या है इसका कैसे उपयोग करे और इसके क्या फायदे है..??


कृषि संबंधी जानकारी पाने के लिए हमारे फेसबुक पेज से जुड़े।

नीचे दी लिंक पर क्लिक करे ।

कृषि सेवा फेसबुक पेज से जुड़ने यहा क्लिक करे ।



Silwet Gold ( सिलवेट गोल्ड )  क्या है..?

"सुपरस्प्रेडर्स" के रूप में जानी जाने वाली नई पीढ़ी का एक ऑर्गोसिलॉनिक एडजुवेंट है। यह पारंपरिक सहायक की तुलना में स्प्रे समाधानों की सतह तनाव को बहुत कम मानों तक कम कर देता है। इससे ट्रीटेड प्लांट की सतहों पर स्प्रे सॉल्यूशन का फैलाव काफी बढ़ जाता है जो टैंक मिक्स उत्पादों को मॉर्फोलॉजिकल कॉम्प्लेक्स तक पहुंचाता है और इस तरह प्लांट के मुश्किल हिस्सों तक पहुंच जाता है।

UPL Silwet Gold ( सिलवेट गोल्ड ) के क्या फायदे और इसका इस्तेमाल क्यू करना चाहिए..?

कीटनाशक, पीजीआर और पोषक तत्वों के लिए आदर्श टैंक-मिक्स पार्टनर। उपचारित पौधों के उत्कृष्ट प्रसार और कवरेज उच्च प्रभावकारिता को बढ़ावा देते हैं और स्प्रे वॉल्यूम को कम करते हैं। प्रदर्शन / लागत का आर्थिक रूप से अनुकूल अनुपात।


UPL Silwet Gold ( सिलवेट गोल्ड )  का उपयोग कैसे करे . .?


UPL Silwet Gold ( सिलवेट गोल्ड ) का उपयोग आप किसी भी 

कीटनाशक,खरपतवारनाशक,फफूंदीनाशक और सिंचाई में भी उपयोग कर  सकते हैं । दवाइयों के साथ मात्रा 20 मिली/एकड़ और सिचाई के लिए 250  मिली /एकड़ ।  


खेती की अधिक जानकारी के लिए आप हमारे व्हाट्सएप् ग्रुप से जुड़ सकते हैं।

व्हाट्सएप्प ग्रुप में जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे।

लेखक आपका मित्र कृषि सेवक 

कृषि सेवा 


Comments

Popular posts from this blog

सुरक्षित अन्न भंडारण कैसे करे...? UPL Quickphos (क्विकफॉस) क्या है इसका इस्तेमाल कैसे करे..?

UPL Saafilizer का कैसे इस्तेमाल करे और क्या है इसके फायदे । और किन किन फसलो में इसका उपयोग कर सकते है।

UPL Vesta (वेस्ता) का कैसे इस्तेमाल करे और क्या है इसके फायदे । और किन किन फसलो में इसका उपयोग कर सकते है।