BASF Opera (ओपेरा) का कैसे इस्तेमाल करे और क्या है इसके फायदे । और किन किन फसलो में इसका उपयोग कर सकते है।
BASF Opera (ओपेरा) का कैसे इस्तेमाल करे और क्या है इसके फायदे । और किन किन फसलो में इसका उपयोग कर सकते है।
कृषि संबंधी जानकारी पाने के लिए हमारे फेसबुक पेज से जुड़े।
नीचे दी लिंक पर क्लिक करे ।
BASF Opera (ओपेरा) क्या है..?
● ओपेरा - एक सम्पूर्ण फफूंदनाशक समाधान है - रतुआ/गेरुआ रोग की रोकथाम का स्पेशलिस्ट है ।
● बचावकारी और उपचारकारी क्रिया के लिए अतिउत्तम अच्छा गुण है ।
● AgCelence द्वारा गेहूँ की फसल में तनाव से बचाता है।
● अतिउत्तम अच्छी क्वालिटी के दाने और ज्यादा पैदावार दिलाता है ।
ओपेरा से हमारी फसल को तीन तरफा सुरक्षा मिलती है - ओपेरा लंबी अवधि तक सुरक्षा प्रदान करने के लिए अन्तरप्रवाही, पारदर्शी और स्थानीय अन्तरप्रवाही क्रियाशीलता करता है।
पीली रतुआ/गेरुआ रोग की सर्वोत्तम रोकथाम -
ओपेरा AgCelence के फायदे
● अधिक क्लोरोफिल द्वारा उत्तम प्रकाश संश्लेषण जिससे गेहूँ के दानों में बेहतर भराव।
● पौधे में बेहतर तनाव के प्रति सहनशीलता जिससे फसल को पूर्ण परिपक्वता मिलती है।
● उपजाऊ स्पइक्स की संख्या और बजन में वृद्धि ।
ओपेरा इस्तेमाल करने का समय, मात्रा और उपलब्ध पैक -
गाबा अवस्था से लेकर बालिया निकलने की अवस्था तक ओपेरा का छिड़काव करें ।
300 मिली /एकड़ की मात्रा में उपयोग करे ।
उपलब्ध पैक : 300 मिली एक एकड़ के लिए
900 मिली तीन एकड़ के लिए
अधिक क्लोरोफिल संश्लेषण
ओपेरा क्लोरोफिल की मात्रा को बढ़ाता है, जिससे ज्यादा प्रकाश संश्लेषण होता है और पौधा अधिक भोजन बनाता है।
खेती की अधिक जानकारी के लिए आप हमारे व्हाट्सएप् ग्रुप से जुड़ सकते हैं।
व्हाट्सएप्प ग्रुप में जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे।
यदि उपरोक्त जानकारी से हमारे प्रिय पाठक संतुष्ट है, तो लेख को अपने Social Media पर Like व Share जरुर करें
लेखक आपका मित्र कृषि सेवक
कृषि सेवा
Comments
Post a Comment