BASF का इन्शुअर परफॉर्म क्या है और इसका इस्तमाल कैसे करे क्या है इसके फायदे...??? What is BASF Insure Perform ..? What are its benefits and how to use it.. ??
BASF इन्शुअर परफॉर्म एक फफूंदनाशक दवा है जिसका उपयोग हम गेहूं के बीज उपचार के लिए कर सकते है ।
गेंहू के बीज उपचार के लिए इसे विशेष रूप से विकसित दो अग्रिम रसायनों के सही संयोजन से बनाया है ।
क्या है इन्शुअर परफॉर्म के फायदे :-
● फसल का शीघ्र जमाव ।
● बीमारियों से सुरक्षा ।
● मजबूत फसल ।
फसल का शीघ्र जमाव :-
● इन्शुअर परफॉर्म बीज को अपनी पूर्ण क्षमता के साथ बढ़ने में मदद करता है जिससे तेजी से और अधिक अंकुरण और एकसमान फसल जमाव होती है।
बीमारियों से सुरक्षा :-
● इन्शुअर परफॉर्म पौधे के अंदर ऊपर की ओर गतिशील होता है और पौधे के अंदर बढ़ने वाले फफूंद को नियंत्रित करता है, जिस से लूज स्मट से बेहतरीन और दीर्घकालीन सुरक्षा प्रदान होती है ।
बीमारियों से सुरक्षा
● अधिक जड़े तनाव की स्थिति में पौधे की वृद्धि का समर्थन करती है और अधिक फुटाव के साथ मजबूत फसल वितरित करती है ।
मात्रा और इस्तेमाल का तरीका
यह शानदार शुरुआत और मजबूत फसल प्रदान करेगा जो बेहतर उपज की संभावना देगी ।
अगर आपको ऊपर दी जानकारी सही लगती है तोह अपने मित्रों,परिवारजनों एवं अपने किसान मित्रों के साथ शेयर करे।
आपका कृषी सेवक
Email- Krishiseva01@gmail.com
Comments
Post a Comment