UPL Startup Mitra का कैसे इस्तेमाल करे और क्या है इसके फायदे । और किन किन फसलो में इसका उपयोग कर सकते है।
UPL Startup Mitra का कैसे इस्तेमाल करे और क्या है इसके फायदे ।
कृषि संबंधी जानकारी पाने के लिए हमारे फेसबुक पेज से जुड़े।
नीचे दी लिंक पर क्लिक करे ।
उपयोग
फसल - गेंहू
रोग - अनाव्रत कंडवा
ध्वज कंडवा
उपयोग की विधि-
प्रति एकड़ बीज दर अनुसार बीज की मात्रा एक प्लास्टिक शीट पर फैलाऐ।
एक खाली साफ बर्तन ले उसमे 100 ग्राम मित्रा को खाली करदे। अब उसमें 500 मिली पानी मिलाये । घोल बनाकर 1 क्विंटल बीज को प्लास्टिक शीट पर फैला दें और घोल का छिड़काव करके अच्छे से मिला ले ताकि सारे बीज में मित्रा मिल जाये । अब उसको 30 मिनट
छाँव में सुखाएे। अब आपका बीज बोबनी के लिए तैयार है।
खेती की अधिक जानकारी के लिए आप हमारे व्हाट्सएप् ग्रुप से जुड़ सकते हैं।
व्हाट्सएप्प ग्रुप में जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे।
लेखक आपका मित्र कृषि सेवक
कृषि सेवा
Comments
Post a Comment