गेहूँ की फसल के लिए पाईए सम्पूर्ण सुरक्षा । बीज उपचार से लेके भंडारण तक कब कितने समय पर कोनसी दावा का उपयोग करे । सम्पूर्ण जानकारी ।
गेहूँ की फसल के लिए पाईए सम्पूर्ण सुरक्षा । बीज उपचार से भंडारण तक कब कितने समय पर कोनसी दावा का उपयोग करे । सम्पूर्ण जानकारी ।
कृषि संबंधी जानकारी पाने के लिए हमारे फेसबुक पेज से जुड़े।
नीचे दी लिंक पर क्लिक करे ।
देशभर के किसान गेहूँ की सर्वोत्तम उपज और उत्पादकता पाने की आकांक्षा रखते हैं । बेहतर फसल प्रबंधन की पद्धतियों को अपना कर सर्वोत्तम उपज पाई जा सकती है।
कृषक समुदाय के लाभ के लिए कृषि सेवा गेहूँ की फसल के लिए सम्पूर्ण फसल सुरक्षा समाधान पेश करते है ताकि आप गेहूँ की सर्वोत्तम उपज एवम उत्पादकता पा सके ।
किसी भी प्रोडक्ट की जानकारी व उसके इस्तेमाल के लिए प्रोडक्ट इमेज के नीचे नीले रंग के उसके नाम पर क्लिक करे और उस प्रोडक्ट की सारी जानकारी व कब,क्यों और कैसे उपयोग करे।
1. बीज उपचार-
+
UPL का मित्रा एक फफूंदनाशक है और रेनो एक कीटनाशक है। वैसे कहा जाये तो दोनों की जोड़ी कमाल की है क्योंकि एक पौधे को फफूंद से बचाता है और दूसरा कीटो से जिससे फसल को दोहरी सुरक्षा मिलती है।
फफूंदजनित रोगों के नियंत्रण के लिए
शुरुआती चूसक कीटो के नियंत्रण के लिए
2. बीजाई के साथ / या पहले यूरिया के साथ सिंचाई के पहले-
माइकोराइजा के फायदे एवं क्रिया :
माइकोराइजा एक प्रकार का फंगस होता है, जिसका कार्य पौधों की जड़ो के बीच परस्पर सम्बन्ध बनाना होता हैं। माइकोराइजा पौधों की जड़ो में जाकर उसकी जड़ो का विकास करता हैं । माइकोराइजा से जड़ो की विकास से हमें क्या फायदा होता हैं। हम जब बोवनी करते है तो बोवनी में हम बीज के साथ साथ खाद और भी महत्वपूर्ण तत्व डालते हैं। मगर वो महत्वपूर्ण तत्व 40 से 50 प्रतिशत तक ही आपके पौधों को मिलता है क्यू की जड़ो का विकास एक सिमित मात्रा में ही बढ़ता है। और जो भी महत्वपूर्ण तत्व जड़ो के संपर्क में आती है वह तत्व ही पौधे को मिल पाते है माइकोराइजा पौधे की जड़ों का विकास करता है और उन्हें फैलाता है जिससे पौधे को अधिक से अधिक मात्रा में महत्वपूर्ण तत्व प्रदान होते हैं।
3. यूरिया की पहली मात्रा के साथ (बीजाई के 25-35 दिन बाद) -
+
UPL Vesta वेस्ता ( क्लोडिनफोप प्रोपारजाईल 15% + मेटसुल्फयुरोन मिथाईल 1% डब्ल्यू पी ) एक घुलनशील चूर्ण , एक खरपतवार मिश्रण है जिसका प्रयोग गेहू फसल में घास और चौड़े पत्ते वाले खरपतवार की रोकथाम के लिये उपयोग किया जाता है।
नोट-
1. खरपतवार की 2-4 पत्ती की अवस्था मे खरपतवार नाशक का प्रयोग करे ।
2. बुआई के बाद यह अवधि सामान्यता 30-40 दिनों के बीच होती है ।
3. हमेशा सिफारिशी मात्रा का उपयोग करे । ना ज्यादा मात्रा का उपयोग करे और ना कम।
4. हमेशा 150-200 लीटर पानी प्रति एकड़ का उपयोग करे ।
5. बीजाई के 80-100 दिन में ( दाना भराई )-
दाना भराई के समय पर इनका उपयोग करके हम अपना उत्पादन बड़ा सकते है । साथ मे दाने में चमक व दाना बजनदार होगा।
6. निसरते समय/ बीमारी के शरुआती लक्षण दिखाई देने पर-
ADAMA Bumper (बम्पर) एक अंतर्वाही फफूंदनाशक है जिसमे प्रोपिकोनाझोल 25% ई. सी. टेक्निकल का उपयोग किया गया है ।
7. खेत मे चूहे-
UPL Ratol ( रेटॉल ) का उपयोग 10 ग्राम रेटॉल किसी भी खाने वाले चारे में मिला कर एक एकड़ जमीन में 40 स्थानों पर रखना चाहिए ।
8. भंडारण के कीट -
10 क्विंटल गेहूँ के लिए एक 10 ग्राम का क्विकफॉस का पाउच ही काफी है ।
9. बेहतर छिड़काव के लिए -
Silicone Based Surfactant ( चिपको )
20 मिली/ एकड़ हर छिड़काव के साथ उपयोग करे ।
खेती की अधिक जानकारी के लिए आप हमारे व्हाट्सएप् ग्रुप से जुड़ सकते हैं।
व्हाट्सएप्प ग्रुप में जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे।
यदि उपरोक्त जानकारी से हमारे प्रिय पाठक संतुष्ट है, तो लेख को अपने Social Media पर Like व Share जरुर करें
लेखक आपका मित्र कृषि सेवक
कृषि सेवा
Comments
Post a Comment